शारजाह: राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराने के बाद दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि वह इस जीत से काफी खुश हैं. वह इस जीत की लय को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें पहला लगा कि 185 रनों का लक्ष्य राजस्थान की टीम के लिए काफी आसान हो सकता है, लेकिन गेंदबाजों के बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्हें यह जीत हासिल हुई.


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में खेले अपने छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. वहीं टीम के कप्तान का कहना है कि हमें अपनी जीत को लय को बरकरार रखना बेहद जरूरी होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने जीत के रवैये को लगातार जारी रखना होगा. हमारी सोच ऐसी ही होनी चाहिए, हमें किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए.’’


श्रेयस अय्यर का कहना है कि "मुझे लगता है कि हमारी टीम में मिश्रण वास्तव में अच्छा है और हमने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. साथी खिलाड़ियों ने अपने विचारों को पहले के मैचों के अपने एक्पीरियंस शेयर किया है. मैं खुश हूं कि हम इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अय्यर का कहना है कि 'हम कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते हैं, हमें मैदान पर अपनी योजनाओं के साथ आने की जरूरत है, और उन्हें अच्छी तरह से अंजाम देना जीत के लिए जरूरी है.'


शारजाह पर खेले गए मैच में दिल्ली के लिए शिमरोन हेटमायर ने 45 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसकी मदद से दिल्ली की टीम ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी, और दिल्ली की टीम ने यह मैच 46 रनों से अपने नाम कर लिया.


इसे भी पढ़ेंः
SRH vs KXIP: लगातार चौथा मैच हारी किंग्स इलेवन पंजाब, प्ले ऑफ की राह मुश्किल हुई


SRH vs KXIP: राशिद खान की घातक गेंदबाजी से गदगद हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद कही ये बात