DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन
Abhishek Sharma IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. इसमें अभिषेक शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Abhishek Sharma Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली ने 9 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. यह मुकाबला हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के लिए बेहद खास हो सकता है. वे पंजाब किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 324 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन और राहुल को पीछे छोड़ सकते हैं. धवन ने 10 मैचों में 369 रन बनाए हैं. जबकि राहुल ने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं.
आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल जोस बटलर के नाम दर्ज है. बटलर ने 10 मैचों में 588 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि धवन ने 3 अर्धशतकों के साथ 369 रन बनाए हैं. अभिषेक आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर और फाफ डु प्लेसिस समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मिलेगी बड़ी राहत, कमबैक के लिए तैयार हैं जोफ्रा आर्चर