Kane Williamson Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक ईकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी और बाकी के मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. जीत के लिये 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स आठ विकेट पर 186 रन ही बना सके.


विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान छोटा था और ओस भी थी. अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते. हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था. अभी कुछ मैच बाकी हैं और हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी.’’


गौरतलब है कि दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इस दौरान टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोवमैन पॉवेल ने भी भरपूर साथ दिया. उन्होंने 35 गेंदों में 67 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक 62 रन निकलोस पूरन ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 62 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड


IPL 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी से प्रभावित हुआ टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, कहा- अकेले दिला सकते हैं जीत