Kuldeep Yadav Record Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 का यह 50वां मुकाबला होगा. इसमें दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 1 बन सकते हैं. कुलदीप इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज चहल फिलहाल नंबर 1 पर हैं. 


कुलदीप ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक इस सीजन में खेले 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट  लेकर 14 रन देना रहा है. कुलदीप दो बार चार या इससे ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं. अब वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें 3 और विकेट लेने होंगे. चहल इस मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट झटके हैं.


गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगर कुलदीप के ओवर ऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले कुल 54 मैचों में 57 विकेट झटके हैं. उन्होंने 1092 गेंदें फेंकते हुए 1505 रन दिए हैं. कुलदीप कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा था. हालांकि वे केकेआर में ज्यादा चमक नहीं हासिल कर सके थे.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: डेवोन कॉनवे ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, हेडन-हसी की खास लिस्ट में हुए शामिल


DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन