Kuldeep Yadav DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. उसने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. उसके लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने घातक बैटिंग की. इसके बाद शाहबाज का बल्ला चला. लेकिन दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हेड और अभिषेक पर लगाम लगाई. कुलदीप की दिल्ली के लिए अहम भूमिका रही.
अगर दिल्ली की ओर से कुलदीप नहीं खेल रहे होते तो हैदराबाद का स्कोर 300 रनों के पार भी जा सकता था. लेकिन कुलदीप की वजह से सनराइजर्स का रथ रुक गया. हालांकि इसके बावजूद भी दिल्ली को जीत नहीं मिली. हैदराबाद के लिए हेड ने 32 गेंदों में 89 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक ने महज 12 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. शाहबाज ने नाबाद 59 रन बनाए.
हैदराबाद की पारी का पहला विकेट अभिषेक के रूप में गिरा. वे कुलदीप के ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे. कुलदीप ने इसके बाद मार्करम को शिकार बनाया. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यहीं नहीं रुके. उन्होंने हेड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके नीतीश रेड्डी को शिकार बनाया. नीतीश ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए.
कुलदीप हैदराबाद के खिलाफ थोड़े महंगे साबित हुए. हालांकि उन्होंने विकेट भी लिए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 55 रन दिए. इसके साथ 4 विकेट लिए. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा महंगे ललित यादव साबित हुए. ललित ने 2 ओवरों में 41 रन दिए. खलील अहमद ने 3 ओवरों में 51 रन दिए. मुकेश कुमार ने 4 ओवरों में 57 रन दिए और 1 विकेट लिया.
इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन ही बना सकी. उसके लिए जैक फ्रेजर ने 18 गेंदों में 65 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : SRH vs DC: विस्फोटक पारी के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने ट्रेविस हेड, जानें कितना मिला कैश प्राइज