DC vs SRH: दिल्ली-हैदराबाद के मैच में टूटा छक्के-चौकों का रिकॉर्ड, रनों का आया सैलाब
IPL 2024 DC vs SRH: हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगने का एक रिकॉर्ड टूट गया.
IPL 2024 DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में 67 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में रनों का सैलाब आ गया. हैदराबाद के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. इसके बाद दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने खूब रन बरसाए. इस मैच में छक्के-चौकों का रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा मुकाबला रहा जिसमें सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगीं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के-चौके सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इसी सीजन में खेले गए मैच में लगे थे. इस मुकाबले में कुल 81 बाउंड्रीज लगी थीं. इसमें 43 चौके और 38 छक्के शामिल थे. अब हैदराबाद के ही मैच में दूसरा रिकॉर्ड भी बना. हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में 71 बाउंड्रीज लगीं. इस दौरान 40 चौके और 31 छक्के लगाए.
हैदराबाद-दिल्ली के मैच ने हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इस सीजन के मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में कुल 69 बाउंड्रीज लगी थीं. इसमें 31 चौके और 38 छक्के शामिल थे. इससे पहले 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 69 बाउंड्रीज लगी थीं.
बता दें कि हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 89 रनों की पारी खेली. वहीं अभिषेक ने 46 रन बनाए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन ही बना सकी. उसके लिए जैक फ्रेजर ने 18 गेंदों में 65 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए.
आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के-चौके
- 81 - हैदराबाद बनाम बैंगलोर, बैंगलोर, 2024 [43 चौके + 38 छक्के]
- 71 - दिल्ली बनाम हैदराबाद, दिल्ली, 2024 [40 चौके + 31 X छक्के]*
- 69 - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024 [31 चौके + 38 छक्के]
- 69 - चेन्नई बनाम राजस्थान, चेन्नई, 2010 [39 चौके + 30 छक्के]
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Points Table: हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट