Mandeep Singh Rohit Sharma Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 21 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में दिल्ली के बैट्समैन मनदीप सिंह जीरो पर ही आउट हो गए थे. मनदीप डक होते ही रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए. उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया.
मनदीप को इस सीजन में अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 18 रन ही बनाए. वे पिछले मैच में जीरो पर आउट हो गए. मनदीप आईपीएल में सबसे ज्यादा डक होने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रोहित की बराबरी कर ली है. रोहित 222 मैचों में 14 बार डक हुए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर पीयूष चावला हैं. पीयूष 165 मैचों में 13 बार डक हुए हैं. पीयूष के साथ-साथ, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू भी 13-13 बार डक हुए हैं.
अगर मनदीप के प्रदर्शन की बात करें तो वे इस सीजन में 3 मैच खेलने के बाद सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं. अगर ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 108 आईपीएल मैचों में 1692 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं. मनदीप का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 77 रन रहा है. वे इस टूर्नामेंट में 175 चौके और 37 छक्के लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की इरफान पठान की बराबरी