DC vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. हैदराबाद ने अभी तक 6 खेले हैं और 4 जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. इस मुकाबले के लिए टीम में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. दिल्ली ने पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था और इसे जीता भी था. अब वह हैदराबाद को टक्कर देने के लिए तैयार है.
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में चोट लगी थी. लेकिन एक्सरे रिपोर्ट सही आने के बाद वे मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अगर वॉर्नर की वापसी हुई तो वे पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. टीम शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. कुलदीप यादव और खलील अहमद इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
हैदराबाद की टीम लय में है. उसने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. हेनरिक क्लासेन इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्लासेन ताबड़तोड़ बैटिंग करमे में माहिर हैं. हैदराबाद के खिलाड़ी स्पिनर्स की जमकर धुलाई करते हैं. हैदराबाद के खइलाफ ने हैदराबाद के खिलाफ छह मैचों में 409 रन बनाए हैं. लिहाजा दिल्ली को संभलकर रहने की जरूरत होगी.
दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले के लिए संभावित खिलाड़ी -
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
यह भी पढ़ें : IPL 2024: धोनी से गिफ्ट में मिली बॉल के बाद नन्हीं फैन ने कही दिल जीतने वाली बात, माही से किया ये वादा