DC vs SRH: बेकार गई फिलिप और मार्श की तूफानी पारी, हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से दी मात
DC vs SRH, IPL 2023 Match 40: सनराइजर्स हैदराबाद की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की छठी हार है.
LIVE

Background
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीज़न में इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो वॉर्नर सेना ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में हैदराबाद पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अब तक आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें 22 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें दोनों टीमों ने बराबर मुकाबले जीते हैं. यानि, दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत मिली है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दिल्ली कैपिटल्स को 11 बार शिकस्त दी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का सर्वाधिक स्कोर 207 रन है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 219 रन है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
आईपीएल 2023 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस टीम का आगाज अच्छा हुआ था, लेकिन आगामी मैचों मे अपने दमदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन की शुरूआत बुरे सपने की तरह हुई. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के पहले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के पास मोमेंटम है, हालांकि पेपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, सरफारज खान, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), एर्निक नॉर्टजे, केएल यादव और इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एकम मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपरके), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट-
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. दरअसल, जियो सिनेमा पर बिना किसी सब्सक्रिप्सन के लुफ्त उठा सकते हैं, यानि इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
फिर हारी दिल्ली
DC vs SRH Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर सेना को 9 रनों से हराया. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद दिल्ली को 198 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 188 रन ही बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की छठी हार है. दिल्ली के लिए फिलिप साल्ट ने 59 और मिचेल मार्श ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अंत में अक्षर पटेल 14 गेंदों में 29 रनों पर नाबाद लौटे, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को कम कर सके.
18 ओवर में 163 रन
DC vs SRH Live: 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 163 रन है. अक्षर पटेल सात गेंदों में 14 पर हैं. उनके साथ रिपल पटेल खेल रहे हैं.
सरफराज खान आउट
DC vs SRH Live: सरफराज खान भी आउट हो गए. सरफराज ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए. अब दिल्ली को सिर्फ अक्षर पटेल से चमत्कार की उम्मीद रहेगी.
प्रियम गर्ग आउट
DC vs SRH: 16वें ओवर में 140 के स्कोर पर प्रियम गर्ग भी आउट हो गए. दिल्ली के अब पांच विकेट हो गए हैं. गर्ग ने 9 गेंदों में 12 रन बनाए. दिल्ली की अब आखिरी उम्मीद अक्षर पटेल और सरफराज खान से रहेगी.
मिचेल मार्श आउट
DC vs SRH: 14वें ओवर में दिल्ली की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. मिचेल मार्श 39 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हो गए. मैच एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की मुट्ठी में आ गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

