Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले के लिए हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. टीम ने तीन नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबॉट हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे. वहीं दिल्ली ने भी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं.


दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के बाद कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, इसको लेकर खुश हूं. हमने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं. पृथ्वी शॉ, मुस्तफिजुर रहमान, अक्षर पटेल और सकारिया इस मैच में नहीं खेलेंगे. मनदीप, रिपल पटेल और खलील की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. आप अपनी गलतियों  से सिर्फ सीख सकते हैं और इम्प्रूव कर सकते हैं.''


हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां ओस का बाद में असर देखने को मिल सकता है. हम अपनी हार के बाद सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. हमने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं.'' 


दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे


सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक


यह भी पढ़ें : DC vs SRH: युजवेंद्र चहल से नंबर 1 का ताज छीन सकते हैं कुलदीप यादव, बस लेने होंगे इतने विकेट


DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन