DC vs SRH IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. उसका शनिवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होगा. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. अगर बारिश होती तो मैच का मजा किरकिरा हो जाता.
दिल्ली-हैदराबाद के मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा और इसके बाद शाम 7.30 बजे से मुकाबले का आगाज होगा. दिल्ली में शाम 7 बजे तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और इसके बाद तापमान में हल्की गिरवाट हो सकती है. शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले मैचों की पहली बारी करीब रात 9.30 बजे खत्म होती है. इस समय तक तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी बात है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है.
आईपीएल 2024 के दौरान अभी तक सिर्फ एक ही मैच ऐसा रहा जो कि बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में मैच खेला गया था. यह मुकाबला 10 अप्रैल को आयोजित हुआ था. मैच में कुछ देर के लिए बारिश हुई थी. हालांकि इसकी वजह से ओवरों में कटौती नहीं की गई थी. यह जरूर हुआ था कि खेल में कुछ देरी हुई. इस मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हुई थी.
बता दें कि आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद नंबर 4 पर है. उसने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. हैदराबाद को 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. दिल्ली छठे नंबर पर है. पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: धोनी से गिफ्ट में मिली बॉल के बाद नन्हीं फैन ने कही दिल जीतने वाली बात, माही से किया ये वादा