DC-W vs MI-W Final LIVE: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रचा इतिहास, WPL के पहले खिताब को किया अपने नाम
DC-W vs MI-W Final WPL 2023 LIVE: डब्लूपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है.
LIVE
![DC-W vs MI-W Final LIVE: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रचा इतिहास, WPL के पहले खिताब को किया अपने नाम DC-W vs MI-W Final LIVE: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रचा इतिहास, WPL के पहले खिताब को किया अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/9a47e9fa526f1b010dec7ca6729ccfd81679850509641127_original.jpg)
Background
DC-W vs MI-W Final WPL 2023 LIVE: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. उसने 8 में से 6 मैच जीते थे. उसका नेट रन रेट भी सबसे ज्यादा था. जबकि मुंबई को एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हराने के बाद फाइनल में एंट्री मिली. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम मुंबई पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. उसने भी 6 मैच जीते है. अब फाइनल मैच टक्कर का हो सकता है.
मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सीधे जगह बनाई थी. उसके पास शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और मारिजान काप जैसी खिलाड़ी हैं. इनका प्रदर्शन टूर्नामेंट अच्छा रहा है. इस टूर्नामेंट अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट पर नजर डालें तो लेनिंग टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 310 रन बनाए. दूसरी ओर मुंबई के पास कप्तान हरमनप्रीत के साथ-साथ नट साइवर ब्रंट, हीली मैथ्यूज और इस्सी वोंग जैसी खिलाड़ी हैं. साइवर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
अगर विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली के सफर को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उसने पहले मैच में आरसीबी को 60 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में यूपी पर 42 रनों से जीत दर्ज की. टीम को तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दिल्ली ने गुजरात को 10 विकेट से हराया. आरसीबी पर अगले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की. वहीं फिर से गुजरात के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने आखिरी दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले मैच में गुजरात पर 143 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार चार मैच जीते. वहीं यूपी और दिल्ली ने उसे हराया. टीम ने आखिरी दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजान काप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव/तारा नॉरिस
मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
मुंबई इंडियंस ने जीता वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन
मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था. नेट सीवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया
MI vs DC Final Live: मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में दी दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात, नैट-सिवर ब्रंट ने खेली मैच विनिंग 60 रनों की पारी
मुंबई इंडियंस महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इतिहास रचते हुए WPL के पहले खिताब को अपने नाम करने के साथ फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी है. मुंबई ने 132 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.3 ओवरों में किया जिसमें नैट सिवर-ब्रंट ने 60 रनों की नाबाद जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 37 रनों की अहम पारी खेली.
DC W vs MI W Live: मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 रन बनाकर हुईं रन आउट
मुंबई इंडियंस की टीम को 95 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है, जो 37 रन बनाकर पवेलियन लौटीं हैं. मुंबई इंडियंस को अभी भी जीत के लिए 20 गेंदों में 31 रनों की जरूरत.
DC W vs MI W Live: हरमनप्रीत कौर और सिवर-ब्रंट की जोड़ी ने मुंबई की स्थिति को किया मजबूत, जीत के लिए चाहिए अब 30 गेंदों में 45 रन
मुंबई इंडियंस की पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर-ब्रंट ने संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर चुकी हैं. अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 45 रनों की दरकार.
DC W vs MI W Live: 8 ओवरों के खत्म होने पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 36 रन, जीत के लिए चाहिए 72 गेंदों में 96 रन
मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मुकाबले में 8 ओवरों के खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं, उन्हें जीत हासिल करने के लिए अभी भी 72 गेंदों में 96 रनों की दरकार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)