DC-W vs MI-W Final LIVE: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रचा इतिहास, WPL के पहले खिताब को किया अपने नाम
DC-W vs MI-W Final WPL 2023 LIVE: डब्लूपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है.
मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था. नेट सीवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया
मुंबई इंडियंस महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इतिहास रचते हुए WPL के पहले खिताब को अपने नाम करने के साथ फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी है. मुंबई ने 132 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.3 ओवरों में किया जिसमें नैट सिवर-ब्रंट ने 60 रनों की नाबाद जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 37 रनों की अहम पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की टीम को 95 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है, जो 37 रन बनाकर पवेलियन लौटीं हैं. मुंबई इंडियंस को अभी भी जीत के लिए 20 गेंदों में 31 रनों की जरूरत.
मुंबई इंडियंस की पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर-ब्रंट ने संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर चुकी हैं. अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 45 रनों की दरकार.
मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मुकाबले में 8 ओवरों के खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं, उन्हें जीत हासिल करने के लिए अभी भी 72 गेंदों में 96 रनों की दरकार है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 23 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट हेली मैथ्यूज के रूप में गंवा दिया है, जिसमें हेली मैथ्यूज 13 रन बनाकर जेस जोनासन की गेंद पर पवेलियन लौटीं हैं. मुंबई को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 108 रनों की दरकार
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को फाइनल मुकाबले 132 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें दिल्ली के लिए राधा यादव और शिखा पांडे की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 79 के स्कोर पर 9वां झटका तान्या भाटिया के रूप में लगा जो बिना खाता खोले हेली मैथ्यूज की गेंद पर अपना विकेट थमा बैठीं. मुंबई के लिए हेली ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके.
मुंबई इंडियंस की तरफ से फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 75 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मुकाबले में कप्तान मेग लेनिंग के रूप में 5वां बड़ा झटका कप्तान मेग लेनिंग के रूप में लगा है, जो 35 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम 74 के स्कोर पर लौटीं पवेलियन.
विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 73 के स्कोर पर चौथा झटका मरिजान केप के रूप में लगा है, जो 18 रन बनाकर एमलिया केर का शिकार बनी.
शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी को कप्तान मेग लेनिंग और मरिजाने केप ने संभालते हुए स्कोर को 53 रनों तक पहुंचा दिया है. लेनिंग 27 और केप 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 35 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा है जो सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से इस्सी वोंग ने झटका तीसरा विकेट.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही दूसरा झटका एलिस केप्सी के रूप में लगा जो बिना खाता खोले इस्सी वांग की गेंद पर पवेलियन लौट गईं. अब कप्तान मेग लेनिंग का साथ देने मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स उतरी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फाइनल मुकाबले में 11 के स्कोर पर पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है, जो 11 रन बनाकर इस्सी वांग की गेंद पर अपना विकेट थमा बैठी. शेफाली ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का लगाया था.
महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले का आगाज हो गया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी है, तो वहीं मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत नैटली सिवर-ब्रंट ने संभाली है.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजान काप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल मैच के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीत लिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग का फैसला किया है.
विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की मेग लेनिंग सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने फाइनल से पहले 310 रन बनाए हैं. जबकि मुंबई के लिए नट साइवर ने 272 रन बनाए. दिल्ली की शिखा पांडे टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. उन्होंने 10 विकेट लिए. जबकि मुंबई के लिए साइका ने 15 विकेट लिए.
नमस्कार, विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली-मुंबई फाइनल मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा और 7.30 से मुकाबले का आगाज होगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
DC-W vs MI-W Final WPL 2023 LIVE: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. उसने 8 में से 6 मैच जीते थे. उसका नेट रन रेट भी सबसे ज्यादा था. जबकि मुंबई को एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हराने के बाद फाइनल में एंट्री मिली. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम मुंबई पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. उसने भी 6 मैच जीते है. अब फाइनल मैच टक्कर का हो सकता है.
मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सीधे जगह बनाई थी. उसके पास शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और मारिजान काप जैसी खिलाड़ी हैं. इनका प्रदर्शन टूर्नामेंट अच्छा रहा है. इस टूर्नामेंट अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट पर नजर डालें तो लेनिंग टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 310 रन बनाए. दूसरी ओर मुंबई के पास कप्तान हरमनप्रीत के साथ-साथ नट साइवर ब्रंट, हीली मैथ्यूज और इस्सी वोंग जैसी खिलाड़ी हैं. साइवर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
अगर विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली के सफर को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उसने पहले मैच में आरसीबी को 60 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में यूपी पर 42 रनों से जीत दर्ज की. टीम को तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दिल्ली ने गुजरात को 10 विकेट से हराया. आरसीबी पर अगले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की. वहीं फिर से गुजरात के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने आखिरी दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले मैच में गुजरात पर 143 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार चार मैच जीते. वहीं यूपी और दिल्ली ने उसे हराया. टीम ने आखिरी दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजान काप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव/तारा नॉरिस
मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -