MI-W vs DC-W: वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 8 विकेट से हराया
DC-W vs MI-W WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत अपने नाम कर ली है. इस बार टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी.
DC-W vs MI-W WPL 2023 Match Highlights: महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा मैच जीत लिया है. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई ने 8 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. इस मैच में एक बार फिर मुंबई की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट शानदार फॉर्म में रहे. मुंबई की ओर से गेंदबाज़ इस्सी वोंग, सायका इशाक और हेली मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, टीम की ओपनिंग बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने 41 रनों की पारी खेली.
नाकाम रही दिल्ली की बल्लेबाज़
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से नाकाम दिखाई दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम 18 ओवर में महज़ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से कप्तान मेन लेनिंग ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. इसके अलावा, जेमिमा रोड्रिग्स ने 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए और राधा यादव 10 रन बनाने में कामयाब रहीं. बाकी टीम की किसी भी बल्लेबाज़ ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया.
मुंबई गेंदबाज़ी में फिर दिखी दम
टूर्नामेंट में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि जब मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम को ऑलआउट किया. इस मैच में टीम की गेंदबाज़ इस्सी वोंग ने 4 ओवर में महज़ 10 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्पिनर सायका इशाक ने भी 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज भी 4 ओवर में 19 रन देकर 3 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहीं. ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर ने भी 1 विकेट अपने खाते में डाला.
नाबाद लौटीं कप्तान हरमनप्रीत कौर
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. ओपनिंग पर आईं बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने 8 चौके लगाकर टीम के लिए 41 रन बनाए. उनके साथ में ओपनिंग का दारोमदार संभालते हुए हेली मैथ्यूज ने 6 चौके मारकर 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, नेट सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम को जीत दिलाकर क्रमश: 23* और 11* रनों के निजी स्कोर पर नाबाद लौटीं.
ये भी पढ़ें...