Deaflympics 2022: मूक बधिर ओलिंपिक में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड पर साधा निशाना, शौर्य सैनी ने जीता ब्रॉन्ज
Gold in Deaflympics 2022: ब्राजील में 'कैसियस दो सूल' शहर में 24वां मूक बधिर ओलिंपिक चल रहा है.
Dhanush Srikanth and Shourya Saini in Deaflympics 2022: ब्राजील में चल रहे 24वें मूक बधिर ओलिंपिक (Deaflympics) में भारत को बड़ी सफलता मिली है. धनुष श्रीकांत ने यहां 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उनके साथ ही शौर्य सैनी ने भी इस इवेंट में ब्रॉन्ज पर निशाना साधा है.
मूक बधिर ओलिंपिक के तीसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में आठ खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला था. इसमें धनुष ने 247.5 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड जीता. दक्षिण कोरिया के किम वू 246.6 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं भारत के शौर्य सैनी ने 224.3 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया.
पूर्व ओलिंपिक मेडलिस्ट निशानेबाज गगन नारंग ने धनुष और शौर्य को इस ऐतिहासिक जीत के लिए सैल्यूट किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'जब पोडियम पर दो भारतीय झंडे एक साथ लहरा रहे हो तो इससे अच्छी फिलिंग और कुछ नहीं हो सकती. धनुष और शौर्य आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. आपके जोश, जज्बे और मेहनत को सलाम है.'
No better feeling when the Indian Flag is on the podium twice..#Dhanush and #Shourya you made all Indians proud .
— Gagan Narang (@gaGunNarang) May 4, 2022
Salute to your dedication ,Hardwork and Spirit @PMOIndia @ianuragthakur @Media_SAI @OfficialNRAI @OGQ_India pic.twitter.com/e64jQvP8J7
बैडमिंटन में भी भारत को गोल्ड
भारत को इस मूक बधिर ओलिंपिक में बैडमिंटन टीम इवेंट में भी गोल्ड मिला है. भारतीय टीम ने जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर यहां स्वर्ण जीता है. फिलहाल भारतीय टीम दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ मेडल टेबल में आठवें पायदान पर है. यहां यूक्रेन 19 गोल्ड, 6 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ पहले नंबर पर है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी
IPL: इन खिलाड़ियों ने लगाया है सबसे धीमा शतक, लिस्ट में वॉर्नर और बटलर भी शामिल