Video: वुमन टी20 चैलेंजर्स में महाराष्ट्र की 23 साल की गेंदबाज का एक्शन देख घूमा फैंस का सिर, याद आए पॉल एडम्स
पुणे में महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत हो गई है. इसमें आज दूसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी की टीम से हो रहा है.इस मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Maya Sonawane IPL Debut: पुणे में महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत हो गई है. इसमें आज दूसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी की टीम से हो रहा है.इस मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में माया सोनावने ने अपने एक्शन से सबका ध्यान खींचा है. उनके एक्शन को देख कर फैंस दंग रह गए हैं.
11वें ओवर में की थी गेंदबाजों
सुपरनोवाज की पारी के 11वें ओवर में माया सोनावने गेंदबाजी करने के लिए आई थी. इस दौरान उनके एक्शन को देख कर फैंस हैरान रह गए हैं. जिसके बाद उनका अजीबोगरीब एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि माया एक लेग स्पिनर हैं. उनके एक्शन की वजह से फैंस उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स के कर रहे हैं.
What do you make of Maya Sonawane's bowling action? 🤔 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/ey7pHvLcGi#My11CircleWT20C #SNOvVEL pic.twitter.com/4d5CPZeqWU
दरअसल, जब वो बॉलिंग क्रीज के नजदीक बॉल रिलीज करती हैं तो उनका सिर जमीन के काफी करीब होता है. जिसे देख कर फैंस हैरान हैं. उनका ये एक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Debut for 23 year old leg spinner from Maharashtra, Maya Sonawane#My11CircleWT20C#WomensT20Challenge2022 pic.twitter.com/IRylJ62EGx
— WomensCricCraze🏏( Womens T20 Challenge) (@WomensCricCraze) May 24, 2022
Lord Arjun said look at the Birds eye and then hit the target. Paul Adams did exactly the opposite. He looked at his feet while delivering the ball . Crazy Action . 🙈I sprained my back once while imitating him :) #Cricket #Pauladams #Southafrica pic.twitter.com/ePAG0Q9oyt
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) May 11, 2020
नहीं मिलती सफलता
इस मैच में माया बहुत ज्यादा सफल नहीं हुई हैं. उन्होने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे. इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने 14 रन दिए हैं. उन्होंने अपने दो ओवर में 19 रन दिए है. जिसके बाद वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी। 20 ओवर में सुपरनोवाज ने पांच विकेट गंवाकपर 150 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...