दुबई में मौजूद आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला हफ्ता काफी बुरा गुजरा. सीएसके के 2 खिलाड़ियों समेत 12 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन अब टीम को बड़ी राहत मिली है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कोरोना वायरस के पूरी तरह उभरने का दावा किया है. दीपक चाहर का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट हो चुकी हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
दुबई के होटल में क्वारंटीन दीपक चाहर ने वहीं से अपनी हेल्थ के बारे में ताजा अपडेट दी है. टीम ने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो शेयर किया जिसमें वह अभ्यास करते दिख रहे हैं. चाहर ने कहा, ''आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर दिखूंगा.''
चाहर और एक अन्य खिलाड़ी सहित सीएसके दल के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था. ये सभी 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास में हैं. टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का जांच में नतीजा नेगेटिव रहा है जिनका गुरुवार को एक और परीक्षण होगा. अगर इस जांच में भी वे नेगेटिव रहे तो शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं.
थोड़ी खुशी थोड़ा गम
लेकिन सीएसके को बड़ा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा है. टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज रैना ने कोरोना वायरस की वजह से खुद को इस सीजन से अलग कर लिया है. पिछले हफ्ते दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरेश रैना परिवार के साथ दुबई से इंडिया वापस लौट आए.
सीएसके के लिए एक और राहत हरभजन सिंह के दुबई पहुंचने को लेकर मिली है. हरभजन सिंह निजी कारणों की वजह से टीम के साथ दुबई के लिए रवाना नहीं हुए थे. ऐसे कायस लगाए जा रहा थे कि हरभजन सिंह इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन इसी हफ्ते दुबई पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही हरभजन सिंह के 13वें सीजन में खेलने को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है.
IPL 2020: ऑफिशियल स्पांसर की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप क्रेड को जोड़ा गया