Deepak Chahar Hamstring Injury: दीपक चाहर चोट के चलते पिछले IPL से पूरी तरह बाहर हो गए थे. इस बार भी उन पर यह खतरा मंडराने लगा है. IPL 2023 में चेन्नई के लिए तीसरा मैच खेलते हुए वह बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. इस मुकाबले में वह अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं फेंक सके थे.


दीपक चाहर शनिवार (8 अप्रैल) रात को खेले गए चेन्नई बनाम मुंबई मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में चोट खा बैठे थे. पांचवीं गेंद के बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और फिर फौरन फिजियो को मैदान में भेजा गया. ट्रिटमेंट के बाद उन्होंने एक गेंद फेंकी और फिर वह मैदान छोड़कर चले गए. वह इस मैच में केवल एक ही ओवर फेंक सके. अब माना जा रहा है कि चाहर अगले 4 या 5 मैच के लिए चेन्नई की टीम से बाहर हो सकते हैं.


चाहर के मैदान से बाहर जाने के बाद 'जियो सिनेमा' के लिए कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने कहा कि अब दीपक 4 से 5 मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं. रैना ने कहा, 'लग रहा है कि उन्हें फिर से हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. वह असहज महसूस कर रहे हैं. IPL के बाकी वेन्यू चेन्नई से बहुत दूर-दूर हैं. ऐसे में ट्रेवलिंग बेहद ज्यादा हो जाती है. लग रहा है कि चाहर अगले 4 से 5 मैचों के लिए टीम से बाहर हैं.'


आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे थे दीपक
दीपक चाहर इस सीजन में लय में भी नजर नहीं आए हैं. तीन मैचों में उन्होंने 9 ओवर फेंके हैं और 10.44 के महंगे इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है. वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. IPL 2019, 2020 और 2021 में वह अपनी टीम के लिए अहम गेंदबाज रहे हैं. इन तीन सीजन में उन्होंने कुल 48 विकेट झटके हैं. IPL 2022 में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. बता दें कि दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में रिटेन किया है.


यह भी पढ़ें...


In Pics: कुछ यूं प्यार में बदल गई थी बचपन की दोस्ती, ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी