चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. IPL के शुरुआती चार मैच गंवा चुकी इस टीम को अब दोहरा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर पूरे IPL से बाहर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी एक चोट से उबर रहे दीपक अब NCA में रिहैब के दौरान दूसरी चोट लगवा बैठे हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.


अब तक यह उम्मीद थी कि दीपक चाहर IPL के दूसरे चरण में टीम में शामिल हो जाएंगे लेकिन अब यह उम्मीदें धुंधली होती जा रही हैं. इस साल 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुई टी-20 सीरीज के दौरान वह पैर में चोट लगा बैठे थे. उनके क्वाड्रिसेप्स मसल्स इंजर्ड हो गए थे. रीहैब के लिए वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. यहां पैर की चोट तो तेजी से ठीक हो रही थी लेकिन तभी दीपक पीठ चोटिल करवा बैठे.


IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था. वह इस सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे. पिछले सीजन में भी दीपक चेन्नई का ही हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया था. बाद में मेगा ऑक्शन में दीपक पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ फिर से जोड़ा गया था.


दीपक की गैरमौजूदगी चेन्नई की टीम पर भारी पड़ रही है. टीम का तेज गेंदबाजी अटैक तो कमजोर दिख ही रहा है. बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नजर आ रही है. यही कारण है कि टीम ने एक के बाद एक लगातार चार मैच गंवा दिए हैं. अगर दीपक टीम का हिस्सा होते तो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी वह टीम के काफी काम आते. दीपकी डेथ ओवर्स में तो शानदार गेंदबाजी करते ही हैं, इसके साथ ही वह बल्लेबाजी में भी बड़े-बड़े शॉट लगाने का दम रखते हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: रेमा के 'काम डाउन' सॉन्ग पर जमकर थिरके श्रेयस और रसेल, देखें वीडियो


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुज रावत कौन हैं?