Deepak Chahar Wedding: शादी के बाद दीपक ने फोटो शेयर कर याद की पहली मुलाकात, जया ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
Jaya Bhardwaj post: दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. दीपक ने लिखा, जब मैं तुमसे पहली बार मिला था, तभी मुझे लग गया था कि तुम मेरे लिए बनी हो. इस पर जया ने प्यारा सा जवाब दिया.
![Deepak Chahar Wedding: शादी के बाद दीपक ने फोटो शेयर कर याद की पहली मुलाकात, जया ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब Deepak Chahar Wedding after marriage chahar said heart touching thing on his Jaya Bhardwaj Deepak Chahar Wedding: शादी के बाद दीपक ने फोटो शेयर कर याद की पहली मुलाकात, जया ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/24d70d9958adad6830c753b5de3066f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Chahar Jaya Bhardwaj Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और जया भारद्वाज बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए थे. लंबे रिलेशन के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की. आगरा के वायु विहार निवासी चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में 7 फेरे लिए. क्रीम कलर की शेरवानी और राजस्थानी साफा पहने हुए दीपक चाहर का लुक काफी खास लग रहा था. वहीं पीच कलर के लहंगा-चुनरी में जया भारद्वाज भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
दीपक ने लिखी दिल की बात
शादी के बाद दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इंस्टाग्राम पर शादी की पोस्ट शेयर करते हुए दीपक ने लिखा, जब मैं तुमसे पहली बार मिला था, तभी मुझे लग गया था कि तुम मेरे लिए बनी हो. हमने हर पल साथ जिया है, अब साथ रहेंगे. मैं वादा करता हूं तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा. ये पल मेरे जीवन का सबसे हसीन पल है, कृपया हमें आशीर्वाद दें.
View this post on Instagram
जया ने लिखी यह बात
सिर्फ दीपक ही नहीं उनकी पत्नी जया ने भी शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपने मन की बात लिखी. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के तस्वीरे पोस्ट करते हुए जया ने कैप्शन में लिखा- उसने मेरा दिल चुरा लिया था, इसलिए मैंने उसका नाम चुरा लिया.
View this post on Instagram
चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था
बता दें कि दीपक ने पिछले साल यूएई में आईपीएल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में जया को प्रोपोज किया था. इससे पहले दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. आईपीएल मुकाबलों के दौरान जया कई बार स्टेडियम में दीपक को चीयर करते नजर आईं थी.चाहर को CSK ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें...
अपनी टीचर को दिल दे बैठे थे युजवेंद्र चहल, बेहद दिलचस्प है धनश्री के साथ लव स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)