Deepak Chahar Wedding Invitation MS Dhoni Sakshi Virat Kohli Anushka Rohit Sharma Ritika: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तेज गेंदबाज दीपक चाहर जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वे आईपीएल 2022 के फाइनल के बाद शादी करेंगे. दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को आईपीएल के पिछले सीजन में दुबई में प्रपोज किया था. दीपक के शादी से जुड़ी एक दिलचस्प खबर आई है. उनकी शादी के लिए महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी समेत कई क्रिकेटर्स को इनवाइट किया गया है.


इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक दीपक के परिवार ने कई लोगों को न्योता भेजा है. दीपक चाहर के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ''धोनी और उनकी वाइफ साक्षी, रोहित शर्मा और रितिका, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी के लिए निमंत्रण भेजा गया है.'' लिहाजा संभव है कि धोनी-साक्षी और विराट-अनुष्का शादी में पहुंचे. 


गौरतलब है कि पिछले सीजन में 7 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले के बाद दीपक ने स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. चाहर ने घुटनों के बल बैठकर जया को रिंग ऑफर की थी. इस दौरान टीवी के कैमरों से लगाकर स्टेडियम में मौजूद हर व्यक्ति की निगाह इन दोनों पर टिक गई थी. इसके बाद धोनी समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हीं बधाई दी थी.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान-बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, जानें कौन जीत सकता है मैच


IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने रजत पाटीदार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा-अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली