आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब टीम इंडिया को भी झटका लगा है. चेन्नई के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हुए थे. लेकिन अब खबर आई है कि वे टी20 विश्वकप 2022 में नहीं खेल पाएंगे. दीपक के पैर में चोट लगी थी. इस वजह से वे आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वे तेजी से रिकवरी कर रहे थे. लेकिन हाल ही में उनकी पीठ में चोट लगी है.
दीपक चाहर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे थे, तभी वे फिर से चोट का शिकार हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक दीपक संभवत: इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. चाहर बैक इंजरी की वजह से कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
चाहर पहली चोट से उबरने के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी भी कर रहे थे. लेकिन बैक इंजरी की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर खरीदा था. सीएसके के साथ आखिरी बोली में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी भी लगी थी. लेकिन राजस्थान ने 13.75 करोड़ के बाद बोली नहीं लगाई और चेन्नई ने चाहर को खरीद लिया.
गौरतलब है कि चाहर का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक खेले 63 मैचों में 59 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महज 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. चाहर की बेहतरीन बॉलिंग को देखकर ही चेन्नई ने उन्हें फिर से खरीदा था.
यह भी पढ़ें : MI vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने आखिरी गेंद पर लपका शानदार कैच, पंजाब की जीत के बाद दिखा सेलिब्रेशन का दिलचस्प अंदाज