(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Capitals के Anrich Nortje ने बनाया खास प्लान, इस तरीके से बढ़ाएंगे विपक्षी टीमों की मुश्किलें
IPL 2021: एनिरक नॉर्खिया का यूएई में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. पिछले साल नॉर्खिया 16 मैचों में 22 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. पिछले दो साल में दिल्ली कैपिटल्स की कामयाबी में तेज गेंदबाज एनिरक नॉर्खिया ने अहम योगदान दिया है. नॉर्खिया ने यूएई में खेले जाने वाले मैचों के लिए खास तैयारी की है. नॉर्खिया का कहना है कि वह आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मैच दर मैच खेलना चाहेंगे.
यूएई में नॉर्खिया बेहद कामयाब गेंदबाज साबित हुए थे. नॉर्खिया ने आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 22 विकेट लिए और टीम को टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचने में मदद की. नॉर्खिया ने कहा, ''यह वह जगह थी जहां आईपीएल में मेरे लिए चीजें होने लगी थी. लेकिन मैं इसे इस सीजन को मैच दर मैच खेलना चाहता हूं. आईपीएल के बाद भी बहुत कुछ आ रहा है. हमें कोशिश करनी होगी और याद रखना होगा कि हमने यहां क्या किया. उम्मीद है कि हम यूएई में जो पिछली बार हमने किया उसे दोहरा सकें.''
पिछले साल बोली में नॉर्खिया पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था. क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका मिला. नॉर्खिया का मानना है कि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भारत में होने वाले टूर्नामेंट के पहले भाग से बिल्कुल अलग होगा.
टॉप पर बनी हुई है दिल्ली कैपिटल्स
नॉर्खिया ने कहा, ''एक जगह पर जो काम किया वह दूसरी जगह काम नहीं करेगा इसलिए हमें इसे खेल के हिसाब से लेना होगा. यूएई में आने वाले खेल उन खेलों से पूरी तरह से अलग होने जा रहे हैं जो हमने पहले सीजन में किए थे. टूनार्मेंट के दूसरे चरण में अलग रणनीति. हमें अभी से तैयार रहना होगा.''
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक 8 में से 6 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो और मैच जीतने की जरूरत है. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के अपने दूसरे चरण की शुरूआत 22 सितंबर को दुबई में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से करेगी.
Ben Stokes की हालत में ज्यादाा सुधार नहीं, एशेज सीरीज से बनाकर रखेंगे दूरी