IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंची, स्टार खिलाड़ियों को लेकर भी जारी हुआ अपडेट
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीजन 14 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए यूएई पहुंची है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों के बारे में अपडेट भी जारी किया है.
![IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंची, स्टार खिलाड़ियों को लेकर भी जारी हुआ अपडेट Delhi Capitals arrive at Dubai, Updates also provided for the star players of the team camp IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंची, स्टार खिलाड़ियों को लेकर भी जारी हुआ अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/b6e5046cd0500f6164beff4fad557b46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई पहुंच गई है. टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना होने वालों में शामिल हैं. स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा भी टीम के साथ पहुंचे हैं जबकि श्रेयश अय्यर पहले से ही दुबई में मौजूद हैं.
फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ दुबई पहुंचने की जानकारी दी. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ पोस्ट की थी. हालांकि टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत 15 सितंबर को सीधे इंग्लैंड से यूएई पहुंचेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. 22 सितंबर को दुबई में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो और मैच जीतने की जरूरत है.
कप्तानी को लेकर नहीं हुआ फैसला
दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे. मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं. अभी यह तय नहीं हुआ है कि अय्यर की कप्तानी में वापसी होगी या ऋषभ पंत ही कप्तान बने रहते हैं. पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने हालांकि अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली और अहमदाबाद में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बायो बबल में संध लगी थी और इसी कारण मई में आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था. दूसरा चरण 19 सितंबर से दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा.
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ झटका, जोस बटलर आईपीएल से बाहर हुए, रिप्लेसमेंट का एलान हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)