(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: शेन वॉटसन ने अक्षर पटेल को बताया वर्ल्ड क्लास 'पावर हिटर', बैटिंग में बताया क्या है बड़ी खूबी
Axar Patel: वॉटसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल में हमने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी करने की काबिलियत को देखा.
Shane Watson On Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की. दरअसल, शेन वॉटसन ने कहा कि इस सीजन अक्षर पटेल बल्लेबाज के तौर पर मैच विनर बनकर उभरे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. इन मैचों में अक्षर पटेल ने क्रमशः 16, 36, 2, 54, 21 और 19 रनों का स्कोर बनाया. अब दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने अक्षर पटेल की तारीफ में जमकर कसीढ़े पढ़े.
'अक्षर पटेल की बल्लेबाज में समर्पण के अलावा स्किल्स दिखती है'
शेन वॉटसन ने कहा कि शुरूआत सालों में हमने अक्षर पटेल को बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर देखा. हालांकि, इस दौरान वह बल्लेबाजी में ज्यादा खास नहीं कर पाए, लेकिन अब वह वर्ल्ड क्लास पावर हिटर के तौर पर उभरे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल में हमने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी करने की काबिलियत को देखा. अक्षर पटेल की बल्लेबाज में समर्पण के अलावा स्किल्स दिखती है. शेन वॉटसन ने कहा कि अक्षर पटेल ने ज्यादातर मौकों पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के खिलाफ रन बनाए हैं, ना कि पार्ट टाइम गेंदबाजों के खिलाफ.
शेन वॉटसन ने ईशांत शर्मा की वापसी पर क्या कहा?
इसके अलावा शेन वॉटसन ने ईशांत शर्मा की वापसी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 में ईशांत शर्मा ने शानदार वापसी की. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ईशांत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने ईशांत शर्मा के खिलाफ खेलना का लुफ्त उठाया है, लेकिन अब उनके साथ काम कर रहा हूं, यह शानदार अनुभव है. वह हमारी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. खासकर, ईशांत शर्मा पावरप्ले ओवर में काफी असरदार साबित हो सकते हैं. मेरा मानना है कि ईशांत शर्मा के अंदर काफी टी20 क्रिकेट बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
CSK vs KKR: Jason Roy को रन आउट नहीं कर पाए धोनी-जडेजा, वीडियो में देखें कैसे माही से हुई चूक