Watch: 'बहुत भसड़ होती है...', लाइव टीवी पर अक्षर पटेल की इस लाइन से कटा बवाल! वीडियो वायरल
Axar Patel: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षर पटेल लाइव टीवी पर 'भसड़' शब्द का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. इसके बाद क्या हुआ, आइए जानते हैं.
Axar Patel Inappropriate Word: अक्षर पटेल ने आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. बापू के नाम मशहूर अक्षर ने पहले बैटिंग करते हुए 43 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे और फिर बॉलिंग में एक विकेट झटका था. लेकिन मैच के बाद अक्षर ने लाइव पर कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे बवाल मच गया.
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद अक्षर पटेल ने लाइव टीवी पर पार्थिव पटेल और आरपी सिंह से बातचीत की. अक्षर इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने 'भसड़' शब्द का इस्तेमाल किया. अक्षर के मुंह से यह शब्द सुनने के बाद उन्हें पार्थिव पटेल ने कहा भी कि लाइव जा रहा है.
अक्षर ने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर बात करते हुए कहा, "इस तरह से अपने इम्पैक्ट प्लेयर को यूज करते हैं, तो उसमें काफी 'भसड़' भी मचती है कि यह कर लेते हैं, वह करते लेते हैं, हम इसको यूज़ कर लेते हैं." अक्षर की इस लाइन को सुन पार्थिव पटेल ने कहा, "सिर्फ एक ही चीज़ है कि यह लाइव जा रहा है और सभी लोग सुन रहे हैं, तो थोड़ा..."
फिर अक्षर ने पार्थिव पटेल की बात पर कहा, "मुझे कोई दिक्कत नहीं है, सच बोल रहा हूं. मैं अगर झूठ बोल रहा हूं तो ठीक है." इतना कहकर सभी लोग हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
दिल्ली ने गुजरात को 4 रनों से दी थी शिकस्त
बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 224/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 88* रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 66 रनों की पारी खेली थी.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 220 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए 39 साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें...
IPL के 250वें मैच के लिए मैदान पर उतरेगी RCB, आज हैदराबाद के खिलाफ रचेगी इतिहास