IPL 2022: DC के स्टार बल्लेबाज ने कप्तान पंत की जमकर तारीफ की, कहा- 2 मैच में फ्लॉप होने के बाद...
दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने कहा कि मेरे और पंत में काफी समानताएं हैं. हम दोनों गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉल पर और मैसेज के जरिए पंत से मेरी काफी बातें होती हैं.
Rovman Powell On Rishabh Pant: IPL 2022 के मुकाबले जारी हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने भी अपनी कप्तानी से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है. ऋषभ पंत को भारतीय टीम का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. दरअसल, श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान संभाली थी. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पिछले साल प्लेऑफ में पहुंची थी. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) फिलहाल 5वें नंबर है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कई खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में पंत की कप्तानी की सराहना की है.
'मेरे कमरे में आकर पंत ने मेरा हौंसला बढ़ाया'
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने तो यहां तक कह दिया कि पंत उसकी मदद ठीक उसी तरह करते हैं, जिस तरह महेन्द्र सिंह एक जमाने में करते थे. कप्तान के तौर पर पंत के लिए इससे बड़ी तारीफ शायद नहीं हो सकती है. अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पहले 2 मैचों में मैं फ्लॉप रहा. जिसके बाद ऋषभ पंत मेरे कमरे में आए. इस दौरान मैंने उनसे काफी लंबी बातचीत की. पॉवेल ने कहा कि पंत ने मेरे से कहा कि तुम एक शानदार खिलाड़ी हो. तुम्हें आगे और मौके मिलेंगे. साथ ही पंत ने कहा कि बढ़िया से बढ़िया खिलाड़ियों को आईपीएल में ढ़लने में वक्त लगता है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. यह दुनिया की सबसे अच्छी लीग है.
'हम दोनों एक-दूसरे से अपनी कहानी साझा करते हैं'
रोवमैन पॉवेल ने कहा कि वक्त के साथ ऋषभ पंत की बातों का मेरे पर असर हुआ. फिलहाल, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए मैं अपना 100 फीसदी योगदान दूंगा. पॉवेल ने कहा कि कॉल पर और मैसेज के जरिए पंत से मेरी काफी बातें होती हैं. क्रिकेट के अलावा अन्य मुद्दों पर भी हमारी बातें होती हैं. हम दोनों एक-दूसरे से अपनी कहानी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे और पंत में काफी समानताएं हैं. हम दोनों गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट उसकी फैमिली को गरीबी से निकालने में अहम किरदार निभा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इस सीजन इन स्पिन गेंदबाजों ने मचाई धूम, 3 तो हैं पर्पल कैप जीतने के दावेदार
CSK vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, ऐसी है चेन्नई की टीम