DCW vs RCBW Match Report: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि इसके अलावा हीथर नाइट और एलिस पैरी ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारा नॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके.


शेफाली वर्मा की तूफानी पारी


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बना डाले. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए.


शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की पारी ने बदला मैच


शेफाली वर्मा के अलावा मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. मरजिन कैप ने 17 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज हीथर नाइट रहीं. हीथर नाइट ने दोनों अपने नाम किया. हीथर नाइट ने 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


DC-W vs RCB-W, 1st Innings Highlight: दिल्ली के लिए लैनिंग-शेफाली की 150 रनों की साझेदारी, RCB को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य