IPL Auction 2025 CSK Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स काफी एक्टिव नजर आई थी. दूसरे दिन भी यह टीम चतुराई भरे अंदाज में बोली लगाती नजर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सैम कर्रन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं भारत के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है, उनपर आखिरी बोली 3.20 करोड़ रुपये की लगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को बंपर फायदा पहुंचा है, क्योंकि DC ने फाफ डु प्लेसिस को महज 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.


फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी कर रहे थे, उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. मेगा नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रहा और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस में खरीदने में सफलता पाई. 2020-2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सैम कर्रन को CSK ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात टाइटंस ने दांव खेलते हुए 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.


फाफ डुप्लेसिस पर तो किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई, लेकिन सैम कर्रन को खरीदने के लिए CSK को लखनऊ सुपर जायंट्स से प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ी. दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात और लखनऊ टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिली. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और लखनऊ ने 3 करोड़ रुपये से आगे बोली लगाना ठीक नहीं समझा. अंत में गुजरात ने 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सुंदर को अपने स्क्वाड में शामिल किया.


सुंदर अपना पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे, वहीं डु प्लेसिस RCB के लिए पिछले तीनों सीजन 400 से अधिक रन बनाते आ रहे थे. डु प्लेसिस ने इस बीच 2023 सीजन में 730 रन भी बनाए. सैम कर्रन अपने आईपीएल करियर में 883 रन और 58 विकेट भी चटका चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Mega Auction: नीतीश राणा को हो गया भारी नुकसान, आधी हो गई सैलरी, राजस्थान ने 4.20 करोड़ में खरीदा