(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: लगातार दूसरा मैच गंवाने के बाद क्या बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्डर?
Delhi Capitals vs Gujarat Titans: मंगलवार रात को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. IPL 2023 में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है.
David Warner on Delhi Capitals Defeat: दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2023 की शुरुआत काफी खराब रही है. इस सीजन में दिल्ली ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों बुरी तरह गंवाया था और अब मंगलवार रात (4 अप्रैल) को हुए मुकाबले में इस टीम को गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी. लगातार दो हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर थोड़े निराश दिखे.
गुजरात टाइटंस से मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैंने जितना अनुमान लगाया था, यहां उससे कहीं ज्यादा स्विंग मिला. पावरप्ले में विकेट खोना आपको संघर्ष की ओर ले जाता है. उन्होंने (गुजरात टाइटंस) दिखाया कि कैसे परिस्थितियों के अनुकूल होकर खेला जाता है. यह हमारे लिए एक बड़ी सीख होनी चाहिए. हमें यहां अपने 6 मैच और खेलने हैं और स्विंग इसी तरह मिलने की उम्मीद है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. हम लोग मैच में बने हुए थे लेकिन साईं ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और फिर डेविड मिलर इस मैच को हमसे दूर ले गए.'
अक्षर पटेल से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी?
डेविड वॉर्नर ने इस दौरान अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं करान का भी कारण बताया. उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह का विकेट था और हमारी टीम का मैच-अप था तो हमने सोचा कि यहां कुलदीप यादव ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं और फिर हमारे पास मिचेल मार्श भी थे.
6 विकेट से मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने पावरप्ले के दौरान 54 रन तो जड़े लेकिन 3 विकेट भी गंवा दिए. इसके बाद साईं सुदर्शन (62), विजय शंकर (29) और डेविड मिलर (31) की पारियों ने गुजरात को आसान जीत की ओर पहुंचाया. गुजरात ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: गुजरात की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन है टॉप पर