Mumbai Indians के खिलाफ मिली जीत को पंत ने माना मुश्किल, स्टोइनिस की चोट पर जारी किया अपडेट
मुंबई के खिलाफ 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई थी. टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने इस बारे में खुल कर बात की है.
DD Vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देने में कामयाब रही. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने माना कि यह एक मुश्किल जीत थी. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने मार्कस स्टोइनिस के जल्द ही सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंत ने गेंदबाजी को लेकर खास प्लान बना रखा था. ऋषभ पंत ने कहा, ''शारजाह में विकेट हमेशा अलग तरह से खेलता है. हम पावरप्ले में ज्यादातर तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने की योजना बना रहे थे. इन पिचों पर पर स्पिनरों के लिए परिस्थितियां आसान थी. मैंने अश्विन के एक ओवर को पोलार्ड और हार्दिक से दूर रखने का फैसला किया था.''
पंत ने स्वीकार किया है कि दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और बेहतर होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''आवेश हमारे लिए इस सत्र की खोज है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. हमें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा.''
स्टोइनिस के जल्द ठीक होने की उम्मीद
टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर हैं. पंत ने स्टोइनिस की चोट पर अपडेट जारी करते हुए कहा, ''स्टोइनिस को कुछ दिनों में चोट से उबर जाना चाहिए और यह टीम के लिए अच्छा होगा.''
दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर अपने प्रदर्शन से खुश है. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 33 रन की पारी खेलने के साथ अश्विन के साथ 39 रन की अटूट साझेदारी की. बता दें कि इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Hardik Pandya को मिली बड़ी राहत, रवि शास्त्री ने बचाव करते हुए इस फैसले को ठहराया सही