दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स से मिली हार के बाद एक और झटका लगा है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर अपनी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके लेकर आईपीएल ने एक बयान भी जारी किया है. आईपीएल का कहना है कि दिल्ली के कप्तान ने आचार संहिता से जुड़े नियम का उल्लंघन किया है. दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए इस मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह टीम का इस सत्र का पहला उल्लंघन था तो आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन संबंधित आचार संहिता के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.’’


गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवरों में मैच जीत लिया. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 2 बड़े विकेट झटके. उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल को आउट किया था. 


अगर आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. दिल्ली ने अपना पहला मैच 4 विकेट से जीता था. जबकि इसके बाद लगातार दो मैच हारे. उसे गुजरात टाइटंस और लखनऊ ने हराया. टीम का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच मुंबई में 10 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद 16 अप्रैल को बैंगलोर से मुकाबला होगा.


यह भी पढ़ें : Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान


IPL 2022 का अश्चर्यजनक संयोग, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में है एक खास कनेक्शन