DC Vs PBKS: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बावजूद पंजाब किंग्स पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स को क्या मिला?
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिर भी ये जीत खास मायने रखती है.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से मात दी. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस जीत के कोई खास मायने नहीं हैं क्योंकि यह टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन बावजूद इसके दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद बेहद ही खुश नज़र आए.
डेविड वार्नर ने हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की फील्डिंग पर निराशा जाहिर की. वार्नर ने कहा, ''हमारी फील्डिंग परफॉर्मेंस बेहद ही ज्यादा खराब रही. लेकिन बाकी डिपार्टमेंट पर हम अपनी स्ट्रेंथ पर खेले. बेहतरीन विकेट पर खेलना अच्छा था. घर में हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन यहां ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई.''
वार्नर ने शॉ की परफॉर्मेंस को जमकर सराहा. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, ''पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. शॉ की बल्लेबाजी का जो प्रभाव है उसको देखकर अच्छा लगा. रिले ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. हमें अपने घर पर खेलते हुए सुधार की जरूरत है. हमने अपने घर पर बनने वाले स्कोर पर काम नहीं कर पाए हैं. लेकिन यहां दो प्वाइंट्स हासिल करना अच्छा रहा.''
दिल्ली के पास है मौका
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत ने दिल्ली कैपिटल्स को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर उठा दिया है. पहले ये टीम 10वें पायदान पर थी. लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स 10 प्वाइंट्स के साथ 9वें पायदान पर आ गई है. अगर दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मुकाबला भी जीतने में कामयाब रहती है तो उसके पास प्वाइंट्स टेबल में और ऊपर फिनिश करने का मौका होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की जीत से प्लेऑफ की रेस भी और ज्यादा रोमांचक हो गई है. पंजाब किंग्स का अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है.