IPL Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. हार्दिक पांड्या की टीम को मैच जीतने के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 125 रन बना सकी. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 5 रन से मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या 53 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस मैच के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. गुजरात टाइटंस के 9 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस जीत के बावजूद डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वॉइंट्स हैं.


प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?


वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा प्वॉइंट्स टेबल में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंटेस हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 8 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः नौवें और दसवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के 6-6 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Aman Khan Half Century: गुजरात के खिलाफ अमन खान ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी, जानिए आखिर कौन है यह खिलाड़ी


GT vs DC, 1st Innings Highlights: दिल्ली ने गुजरात को दिया 131 रनों का लक्ष्य, अमन ने खेली 51 रनों की पारी, शमी ने झटके 4 विकेट