Ishant Sharma On Virat Kohli: ईशांत शर्मा और विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ईशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि ईशांत शर्मा और विराट कोहली के बीच दोस्ती शानदार है. अब दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर खुलकर बातें की.
'उस वक्त हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, लेकिन...'
ईशांत शर्मा ने कहा कि बहुत लोगों ने विराट कोहली के वेस्ट दिल्ली वाले दिन को नहीं देखा है, लेकिन मैंने करीब से देखा है. साथ ही उन्होंने एक वाक्ये का जिक्र किया, उस वक्त विराट कोहली अंडर-17 क्रिकेट खेल रहे थे. इस पॉडकास्ट में ईशांत शर्मा ने कहा कि विराट कोहली बेहतरीन इंसान हैं. हम दोनों अंडर-17 क्रिकेट कोलकाता में खेलते थे, हालांकि उस वक्त हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे. ईशांत शर्मा कहते हैं कि जब हम दोनों कोलकाता में अंडर-17 क्रिकेट खेलते थे, तो उस वक्त प्रैक्टिस के बाद एग रोल और सॉफ्ट ड्रिंक पीते थे. मैंने विराट कोहली के कई अनछुए पहलुओं को देखा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पॉडकास्ट
बहरहाल, सोशल मीडिया पर ईशांत शर्मा का यह पॉडकास्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि ईशांत शर्मा और विराट कोहली अच्छे दोस्त हैं. दोनों खिलाड़ी दिल्ली से तालुक्क रखते हैं. ईशांत शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साथ-साथ खेल चुके हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ दोस्ती पर खुलकर बातें की. साथ ही उन्होंने विराट कोहली से संबंधित कई अनछुए पहलुओं पर बात की.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ शतक के बाद दिखा कोहली का रोमांटिक अंदाज, वीडियो कॉल पर अनुष्का से की बात