Delhi Capitals In IPL 2023: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था. इस टीम ने महज 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस सीजन की शुरूआती डेविड वार्नर की टीम के लिए बेहद खराब रही, लेकिन इसके बाद इस टीम ने जोरदार वापसी कर सबको चौंका दिया. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के शुरूआती पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मैच खेले, जिसमें 4 जीत दर्ज की.


दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के शुरूआती 5 मैचों में मिली हार


आईपीएल 2023 सीजन की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच से की. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने डेविड वार्नर की टीम को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस सीजन के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ 57 रनों से हार गई... हार का सिलसिला यहीं नहीं रूका. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के पांचवें मैच में आरसीबी ने 23 रनों से हराया.


... फिर शुरू हुआ दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला


आईपीएल 2023 सीजन की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार पांच हार के साथ हुई, लेकिन इसके बाद टीम ने गजब की वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार मैचों में हराया. हालांकि, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन इसके बाद यह टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद डेविड वार्नर की टीम ने गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार मैचों में हराया. अब दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है, लेकिन शुरूआती हार के बाद जिस तरह वापसी की, वह काबिलेतारीफ है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आरसीबी को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया क्या था प्लान? मैच के बाद किया खुलासा


IPL 2023: क्या CSK के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस?, जानिए समीकरण