IPL 2023: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, पढ़ें डेविड वॉर्नर की टीम से कहां हुई गलती
RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों के बड़े अंतर से हराया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन डेविड वार्नर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 142 रन बना सकी.
RR vs DC Match Highlights: आज के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों के बड़े अंतर से हराया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन डेविड वार्नर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 142 रन बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. डेविड वार्नर ने 55 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की हार के कारणों पर पर...
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने किया निराश
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. खासकर, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने पॉवरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ओपनर ने 8.3 ओवर में 98 रन जोड़ दिए. जबकि इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बेबस नजर आए.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो खलील अहमद ने 2 ओवर में 31 रन दिए. जबकि एर्निक नॉर्खिया के 4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने 44 रन बनाए. इन दोनों गेंदाबजों को कोई विकेट नहीं मिली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल को 1-1 कामयाबी मिली.
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन वह फॉर्म में नजर नहीं आए. इस खिलाड़ी ने 55 गेंदों पर 65 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे. इस वजह से डेविड वार्नर की टीम लक्ष्य से 57 रन दूर रह गई.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ट्रेंट बोल्ट समेत बाकी गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को आसानी से हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. खासकर, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल को 3-3 कामयाबी मिली. इसके अलावा रवि अश्विन ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, संदीप शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स की प्रचंड जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, देखें ताजा अपडेट