IPL 2023: गुरुवार को देर रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम केकेआर को 4 विकेट से हराने में कामयाब रही. इस जीत के बावजूद टॉप ऑर्डर का फेल होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ओपनर पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म है. पृथ्वी शॉ इस सीजन में खेले गए सभी 6 मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
पृथ्वी शॉ ने अभी तक खेले गए 6 मैचों में 7.83 के औसत और 117.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 47 रन बनाए हैं. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ कुछ देर क्रीज पर टिके रहे. लेकिन 11 गेंद पर 13 रन बनाने के बाद वह पवेलियन वापस लौट गए.
ऋषभ पंत की गैरमौजूगी में दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन शॉ टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. शॉ को पंत की जगह कप्तान बनाने पर भी विचार किया गया था. हालांकि अब हालात ऐसे बन गए हैं कि शॉ शायद ही इस सीजन के बाकी बचे हुए मैचों में खेलते हुए नज़र आएं.
सरफराज को मिल सकता है मौका
दिल्ली कैपिटल्स लगातार पांच हार के बाद पहली जीत हासिल करने में कामयाब हो गई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बाकी बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत है. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करने होंगे. ऐसा संभव है कि बाकी बचे हुए मैचों में दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ के स्थान पर सरफराज को वार्नर के साथ ओपनिंग करने का मौका दे.
पृथ्वी शॉ के अलावा मिशेल मार्श का खराब फॉर्म भी दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी बढ़ा रहा है. मार्श अब तक एक बार भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. मार्श का भी अब टीम में बने रहना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है.