RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 187 रन बना लिए हैं. RCB अपने घरेलू मैदान पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए, जिनके बल्ले से 32 गेंद में 52 रन की पारी निकली, जिसके दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. मगर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. डु प्लेसिस केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं कोहली ने 13 गेंद में 27 रन बनाए. उनके बाद विल जैक्स की 29 गेंद में 41 रन और कैमरन ग्रीन की 23 गेंद में 49 रन की तूफानी पारी से RCB 180 रन का का स्कोर पार करने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद और रसिख डार सलाम ने लिए, जिन्होंने अपने-अपने स्पेल में दो-दो विकेट झटके.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 36 रन के भीतर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो चुकी थी. इसके बावजूद बेंगलुरु ने पावरप्ले ओवरों में 2 विकेट खो कर 61 रन बना लिए थे. विल जैक्स और रजत पाटीदार आज गेंदबाजों की कुटाई का मन बनाकर आए थे. अगले 6 ओवर में दोनों ने मिलकर 60 रन जोड़ लिए थे, जिससे RCB का स्कोर 12 ओवर में 121 रन पर जा पहुंचा था. मगर 13वें ओवर में रजत पाटीदार 52 रन बनाकर आउट हो गए. पाटीदार और जैक्स के बीच 88 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. अभी टीम ने लय पकड़नी शुरू ही की थी, तभी 15वें ओवर में विल जैक्स भी 29 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे 15 ओवर RCB का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन हो चुका था. ऐसा लग रहा था जैसे RCB आसानी से 210 रन के स्कोर तक पहुंच सकती है, लेकिन 18वें ओवर में खलील अहमद ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर बेंगलुरु के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने केवल 8 रन दिए, जिससे RCB 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना पाई.


इशांत शर्मा ने IPL में पहली बार कोहली को आउट किया


RCB vs DC मैच की पहली पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली और इशांत शर्मा मजाक के मूड़ में दिखे. पहले विराट कोहली ने चौका और छक्का लगाकर साथी भारतीय गेंदबाज को चिढ़ाया था. मगर ओवर की चौथी गेंद पर इशांत ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कोहली को आउट करवाया. बता दें कि यह आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब इशांत शर्मा ने विराट कोहली को आउट किया है. कोहली ने अपनी पारी में 27 रन बनाए.


दिनेश कार्तिक के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड


इस मैच में RCB के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. बता दें कि अब IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम जुड़ गया है. कार्तिक अपने करियर में 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं और इस सूची में उनके बाद दूसरे स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो 17 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


WATCH: पहले चौका-छक्का लगातार विराट ने चिढ़ाया, फिर इशांत शर्मा ने लिया बदला; मजेदार वीडियो हो रहा वायरल