(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: दिल्ली के इस खिलाड़ी पर लगा मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार ली है.
Prithvi Shaw violates code of conduct: IPL 2022 सीजन का 45वां मैच लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) रनों से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की यह इस सीजन 5वीं हार है. वहीं, इस मैच को जीतकर लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) 14 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पहुंच गई है.
शॉ पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा
लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए इस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ को आचार संहिता उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. शॉ पर मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया गया है. दरअसल, शॉ को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-1 का दोषी पाया गया है. आचार संहिता के लिए लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दोषी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
लखनऊ ने रोमांचक मैच में दिल्ली को हराया
इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कप्तान केएल के 77 और दीपक हुड्डा के 52 रनों की पारी के बदौलत लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए. टार्गेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के के लिए मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
फिलहाल, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) 16 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है. गुजरात टाइटंस (GT) अब तक 9 मैचों में 8 मैच जीत चुकी है, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) अब तक 10 मैचों में 7 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 10 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 10 प्वॉइंट्स के साथ 5वें और दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 6ठें नंबर है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
IPL-15: उमरान मलिक ने फेंकी इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद, इतनी रही रफ्तार