RR vs DC Playing 11: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत और चार में हार का सामना किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में से पांच मैचों में जीत मिली है.


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आज प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. रिपल पटेल की जगह स्पिन ऑलराउंडर ललित यादव की वापसी हुई है. वहीं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की वापसी हुई है. इसके अलावा बायो बबल छोड़कर वापस गए शिमरोन हेटमायर की जगह राजस्थान रॉयल्स में दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन को मौका मिला है. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन. 


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्टजे. 


ये भी पढ़ें...


IPL: एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, पहले नंबर पर मौजूद बल्लेबाज़ ने जड़े हैं 17 सिक्स


IPL 2022 Closing Ceremony: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर सिंह समेत ये फिल्मी सितारें आएंगे नजर