(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, चोटिल कमलेश नागरकोटी पूरे सीज़न से बाहर
Kamlesh Nagarkoti: आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है, जिसमें अब दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का नाम भी जुड़ गया है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अभी तक कुछ भी जहां सही नहीं बीता है, वहीं अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के अहम तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी बैक इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने वाली लिस्ट में अब कमलेश का भी नाम जुड़ गया है.
अभी तक यह सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया है. टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में सभी में हार का सामना किया है, ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली की टीम को अगले 9 मैचों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा. कमलेश को अभी तक इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और टीम को उनके फिट होने की उम्मीद थी.
कमलेश नागरकोटी टीम की लिए तेज गेंदबाजी में काफी अहम भूमिका निभा सकते थे. 23 साल के कमलेश ने अब तक 12 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57 के औसत से भले ही 5 विकेट हासिल किए लेकिन उनकी गेंदों की गति ने जरूर सभी को प्रभावित किया.
दिल्ली का अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ
दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए इस सीजन में अभी तक कुछ भी सही नहीं रहा है. टीम की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज बेहतर खेल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका है. गेंदबाजी में भी टीम पूरी तरह से अक्षर पटेल या फिर एनरिक नॉर्खिया पर निर्भर दिखाई दी है. ऐसे में उनके लिए सीजन के बाकी बचे मैचों में वापसी करना आसान काम नहीं होगा. दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में अपना 6वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलना है.
यह भी पढ़ें...