IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी मुहैया करवाई गई. 


यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल रहे. इन सभी खिलाड़ियों का यूएई पहुंचने पर कोविड-19 टेस्ट किया गया. यूएई पहुंचने के बाद हालांकि इन खिलाड़ियों की राह आसान नहीं रहने वाली है. आईपीएल नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को छह दिन के कड़े क्वारंटीन से गुजरना होगा.


क्वारंटीन के दौरान हर दूसरे दिन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट होगा. तीन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन खिलाड़ियों को बायो बबल में एंट्री मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ी हालांकि पहले ही यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 


टॉप पर बनी हुई है दिल्ली कैपिटल्स 


पिछले दो साल में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी. उसे फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने हालांकि आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभी तक क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ है. 


मैनचेस्टर टेस्ट का समाधान अब तक नहीं हुआ, आईसीसी के पास पहुंच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड