IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुआ बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के 13वें सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. दिल्ली की टीम ने अभी से अगले सीजन के लिए कमर कस ली है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अहम बदलाव किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर प्रवीण आमरे को सहायक कोच के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है. प्रवीण आमरे लीग के आगामी दो सीजनों में टीम के साथ रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
प्रवीण आमरे हालांकि पहले भी दिल्ली की टीम के साथ जुड़े रहे हैं. आमरे 2014 से 2019 तक दिल्ली के टैलेंट स्काउट हेड रहे थे. 52 साल के आमरे ने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे बोर्ड में शामिल किया. टीम ने आईपीएल-2020 के फाइनल में कदम रखा था. यह टीम में वापस आने का शानदार समय है. वह एक बार फिर रिकी पोंटिंग और बाकी के खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार हूं."
दिल्ली के लिए अच्छा रहा पिछला सीजन
आमरे ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कोचिंग की और तीन बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया. वह कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ निजी तौर पर काम कर चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हालांकि अभी भी आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने का इंतजार है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2020 काफी अच्छा साबित हुआ. दिल्ली पिछले साल आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. उसने आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखा था.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में साल 2021 के लिए ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. श्रेयश अय्यर एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हुए नज़र आ सकते हैं.
IND Vs AUS: 42 साल बाद टीम इंडिया के पास है सिडनी में इतिहास रचने का मौका