DC vs RCB: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें दिल्ली-बैंगलोर मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आज के दूसरे मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
DC vs RCB Playing XI Pitch Report Streaming: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें अरूण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.
क्या पिच से गेंदबाजों की मिलेगी मदद?
अब तक आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 29 बार आमने-सामने हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 18 बार हराया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 बार हराया है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रही है.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले 5 मैचों के आंकड़े देखें तो इस पिच पर एवरेज स्कोर 162 रन है. वहीं, पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 जीत मिली है. हालांकि, इस मैच पर 25 टी20 मैचों में महज 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कामयाबी मिली है. इसके अलावा इस विकेट पर तकरीबन 62 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किया है. जबकि तकरीबन 38 फिसदी विकेट स्पिनरों के हिस्से आए हैं.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स संघर्ष कर रही है. अब तक सीजन दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स महज 3 मैच जीत पाई है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 मुकाबले जीते हैं. बहरहाल, दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है?
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रूसो, अमन हकीम खान, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, केएल यादव और इशांत शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एसएस प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदू हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा और जोश हेजलवुड
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
आईपीएल 2023 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर हिंदी-अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं. वहीं, इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे. दरअसल, जियो सिनेमा फ्री में आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसके अलावा लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Joshua Little: टेबल टॉपर गुजरात को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के बीच में इस प्लेयर ने छोड़ा साथ
CSK vs MI: चेन्नई ने जीता टॉस, मुंबई की टीम में हुए दो बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11