PBKS vs DC: पंजाब ने दिल्ली को 159 रनों पर रोका, अर्शदीप और लिविंगस्टोन ने दमदार गेंदबाजी से पलटा मैच
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले.
Punjab Kings vs Delhi Capitals: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और लियाम लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट चटकाए.
गोल्डन डक पर आउट हुए डेविड वॉर्नर
पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता मिलने के बाद दिल्ली के लिए आज डेविड वॉर्नर और सरफराज खान पारी की शुरुआत करने आए. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने लियाम लिविंगस्टोन को गेंद सौंपी. मयंक का यह गैंबल काम कर गया और लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज वॉर्नर को चलता कर दिया. हालांकि, इसके बाद सरफराज खान और मिचेल मार्श ने पंजाब के गेंदबाजों पर अटैक कर दिया.
5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 50 के पार हो गया था. हालांकि, छठे ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे सरफराज आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 32 रन बनाए. इसके ललित यादव चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए. यहां से दिल्ली की रन बनाने की रफ्तार धीमी हो गई. ललित ने 21 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. इस दौरान ऋषभ पंत 07 और रोवमैन पॉवेल 02 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि, मिचेल मार्श एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. मार्श के बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं अक्षर पटेल 20 गेंदों में 17 रनों पर नाबाद लौटे. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट झटते. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें-