WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स, देखें
Shafali Verma: गुजरात जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े.
![WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स, देखें Delhi Capitals Shafali Verma brilliant knock against Gujarat Giants in the Womens Premier League WPL Latest News Social media reactions WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स, देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/8ec1aa1acbf647293a4dc32321410de71678558636328428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Social Media Reactions On Shafali Verma: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन बना डाले. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मैच जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था. शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महज 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, इस तूफानी पारी के बाद शेफाली वर्मा लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
शेफाली वर्मा ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. दिल्ली कैपिटल्स की यह युवा बल्लेबाज 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाकर नाबाद लौटीं. अब सोशल मीडिया पर शेफाली वर्मा लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
It's been #ShafaliVerma show all around, what a player 🥵🥵🔥🔥
— Shikhar #RoarMacha (@its_me_shikhar) March 11, 2023
50 in just 19 bowls, the second fastest fifty of the #wpl2023!!!
Total Carnage from the Delhi girl!!!!
When she bats like this, all you do is admire her talent and pray to God for some help!!!#DelhiCapitals pic.twitter.com/yoL32sXiuD
Shafali Verma: I got out trying to flick the ball in the last game. So I worked on hitting the ball straight. Meg also had a word with me. We kept helping each other and motivating each other. If we had taken it lightly, we would have got out. #WPL2023 | #TATAWPL pic.twitter.com/tasgjQGPnY
— Lavanya 🎙️🎥👩🏻💻 (@lav_narayanan) March 11, 2023
Shafali Verma, take a bow! She scored an impressive 76* from 28 balls in Delhi's 10 wicket victory over Gujarat Giants, who have now lost three of their four games. Girl finished this game in just 7.1 Over. #WPL2023 #DCvsGG pic.twitter.com/veR6JIcAL6
— Asheesh (@Asheesh00007) March 11, 2023
GG scored 105/9 (20) and DCW chased that within 7.1 overs🔥
— Arka (@ARKA0432) March 11, 2023
This score brings back memories 🥹🥹#GGvDC #WPL2023 #shafaliverma pic.twitter.com/trGpYNM8Ya
76* runs from just 28 balls while chasing 106 runs, Delhi finished the game in 7.1 overs,
— YUVI 🍃 (@cover_drrive_18) March 11, 2023
GG is even more trash than RCBW.#shafaliverma pic.twitter.com/BQKEXDRPDd
मरिजेन कैप के आगे गुजराज जाएंट्स की टीम ने टेके घुटने
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मरिजेन कैप ने घातक गेंदबाजी की. मरिजेन कैप ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पैवलियन का रास्ता दिखाया. जबकि शिखा पांडे को 3 कामयाबी मिली. शिका पांडे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा राधा यादव को 1 सफलता मिली. राधा यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 105 रन बना सकी. गुजरात जाएंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली बनाएंगे दोहरा शतक! सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)