RCB vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बना डाले. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी


दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. दरअसल, शेफाली वर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वह पहली भी इस तरह की कई पारियों खेल चुकी हैं. बहरहाल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर ने शानदार शुरूआत की. शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 162 जड़ डाले.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य


शेफाली वर्मा के अलावा मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. मरजिन कैप ने 17 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज हीथर नाइट रहीं. हीथर नाइट ने दोनों अपने नाम किया. हीथर नाइट ने 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


WPL Video: सानिया मिर्जा से बात के दौरान स्मृति मंधाना ने खोला बड़ा राज, बताया टेनिस को लेकर क्या कहता था परिवार