DC vs SRH Playing XI, Pitch Report & Live Streaming: शनिवार को आईपीएल 2023 सीजन के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. वहीं, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद नौवें नंबर पर है. हालांकि, दोनों टीमों के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अब तक आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें 22 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें दोनों टीमों ने बराबर मुकाबले जीते हैं. यानि, दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत मिली है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दिल्ली कैपिटल्स को 11 बार शिकस्त दी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का सर्वाधिक स्कोर 207 रन है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 219 रन है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
आईपीएल 2023 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस टीम का आगाज अच्छा हुआ था, लेकिन आगामी मैचों मे अपने दमदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन की शुरूआत बुरे सपने की तरह हुई. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के पहले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के पास मोमेंटम है, हालांकि पेपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, सरफारज खान, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), एर्निक नॉर्टजे, केएल यादव और इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एकम मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपरके), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट-
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. दरअसल, जियो सिनेमा पर बिना किसी सब्सक्रिप्सन के लुफ्त उठा सकते हैं, यानि इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-