Axar Patel DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 


प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने क्या कहा?


वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने कहा कि मैच के हालात के मुताबिक 34 गेंदों पर 34 रन काफी अहम थे. खासकर, तब जब महज 1 ओवर में 3 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. उस वक्त मैंने मनीष पांडे के साथ प्लान बनाया कि हम दोनों खेल को आखिर तक लेकर जाएंगे. इसके अलावा यह विकेट भी धीमा था. इस पिच पर गेंद बल्ले पर धीमी आ रही थी. मेरे अलावा कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. हम दोनों ने अपनी गेंदबाजी का लुफ्त उठाया.


दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी


दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की. इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला. एर्निक नार्खिया और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. एर्निक नार्खिया ने 4 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट-अनुष्का ने बैडमिंटन में आजमाया हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'काल' बने वाशिंगटन सुंदर! देखें कैसे एक ओवर में लिए तीन विकेट